एकादशी कब है – Ekadashi Kab Ki Hai 2025

भारत एक धार्मिक देश है, यहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं, जिनमें से बहुसंख्यक हिंदू धर्म के लोग एकादशी कब है (Ekadashi Kab Ki Hai) इसका इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिन लोग व्रत रखते हैं और ग्यारस के व्रत में लोगों की बहुत बड़ी आस्था है. तो आज हम आपको इस महीने में आने वाली एकादशी तिथि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत रखा जाता है. वैसे भगवान विष्णु के एकादशी व्रत के महत्व को पुराणों में विस्तार से बताया गया है. परन्तु आज हम आपको EkadashiKabHai.com साईट में पूरी जानकारी बताने की कोशिश करेंगे ताकि आपको ग्यारस तिथि यानि एकादशी के बारे में सब कुछ पता चल सके.

हिन्दू कैलेंडर में हर माह में एकादशी तिथि दो बार आती है. पहली अमावस्या के बाद शुक्ल पक्ष की एकादशी और दूसरी पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष की एकादशी यानि ग्यारस तिथि आती है. एकादशी का व्रत अत्यंत पुण्यदायी माना जाता है. इसे रखने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और भगवान के प्रति उनका लगाव बढ़ता है. इसके अलावा एकादशी के व्रत से आर्थिक समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.

जनवरी में एकादशी कब है

जनवरी महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 10 जनवरी 2025 को पड़ रही है, जो की पौष मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 25 जनवरी 2025 को पड़ रही है, यह माघ मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

Ekadashi Tithi January 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in January 202510 January 2025
Krishna Paksha Ekadashi in January 202525 January 2025

फरवरी में एकादशी कब है

फरवरी महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 8 फरवरी 2025 को पड़ रही है, जो की माघ मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 24 फरवरी 2025 को पड़ रही है, यह फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

Ekadashi Tithi February 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in February 202508 February 2025
Krishna Paksha Ekadashi in February 202524 February 2025

मार्च में एकादशी कब है

मार्च महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 10 मार्च 2025 को पड़ रही है, जो की फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 25 मार्च 2025 को पड़ रही है, यह चैत्र मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

Ekadashi Tithi March 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in March 202510 March 2025
Krishna Paksha Ekadashi in March 202525 March 2025

अप्रैल में एकादशी कब है

अप्रैल महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 8 अप्रैल 2025 को पड़ रही है, जो की चैत्र मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 24 अप्रैल 2025 को पड़ रही है, यह बैशाख मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

Ekadashi Tithi April 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in April 202508 April 2025
Krishna Paksha Ekadashi in April 202524 April 2025

मई में एकादशी कब है

मई महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 8 मई 2025 को पड़ रही है, जो की बैशाख मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 23 मई 2025 को पड़ रही है, यह ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

Ekadashi Tithi May 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in May 202508 May 2025
Krishna Paksha Ekadashi in May 202523 May 2025

जून में एकादशी कब है

जून महीने में पहली एकादशी (ग्यारस) तिथि 6 जून 2025 को पड़ रही है, जो की ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष तिथि है. जबकि दूसरी एकादशी तिथि 21 जून 2025 को पड़ रही है, यह आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष तिथि है.

नोट:- 21 जून 2025 को दशमी और एकादशी तिथि दोनों एक ही दिन है.

Ekadashi Tithi June 2025

TithiDate
Shukla Paksha Ekadashi in June 202506 June 2025
Krishna Paksha Ekadashi in June 202521 June 2025

-:एकादशी व्रत लिस्ट 2025:-

साल 2025 में आने वाले एकादशी व्रत यानि ग्यारस का व्रत कब कब है, इसकी पूरी सूचि निचे टेबल में दी गई है.

एकादशी व्रत की तारीखएकादशी व्रत को वारएकादशी व्रत का नाम
10 जनवरी 2025शुक्रवारवैकुण्ठ एकादशी व्रत
(पौष पुत्रदा एकादशी)
25 जनवरी 2025शनिवारषट्तिला एकादशी व्रत
08 फ़रवरी 2025शनिवारजया एकादशी व्रत
24 फ़रवरी 2025सोमवार
10 मार्च 2025सोमवारअमलकी एकादशी व्रत
25 मार्च 2025मंगलवारपापमोचनी एकादशी व्रत
08 अप्रैल 2025मंगलवारकामदा एकादशी व्रत
24 अप्रैल 2025गुरुवारवरुथिनी एकादशी व्रत
08 मई 2025गुरुवारमोहिनी एकादशी व्रत
23 मई 2025शुक्रवारअपरा एकादशी व्रत
06 जून 2025शुक्रवारनिर्जला एकादशी व्रत
21 जून 2025शनिवारयोगिनी एकादशी व्रत
06 जुलाई 2025रविवारदेवशयनी एकादशी व्रत
21 जुलाई 2025सोमवारकामिका एकादशी व्रत
05 अगस्त 2025मंगलवारश्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत
19 अगस्त 2025मंगलवारअजा एकादशी व्रत
03 सितंबर 2025बुधवारपर्श्व एकादशी व्रत
17 सितंबर 2025बुधवारइंदिरा एकादशी व्रत
03 अक्टूबर 2025शुक्रवारपापांकुशा एकादशी व्रत
17 अक्टूबर 2025शुक्रवाररमा एकादशी व्रत
02 नवंबर 2025रविवार
15 नवंबर 2025शनिवारउत्पन्ना एकादशी व्रत
01 दिसंबर 2025सोमवारमोक्षदा एकादशी व्रत
15 दिसंबर 2025सोमवारसफला एकादशी व्रत
30 दिसंबर 2025मंगलवारवैकुंठ एकादशी व्रत

एकादशी व्रत की विधि और नियम

एकादशी का व्रत रखने के इच्छुक व्यक्ति को दशमी तिथि के दिन से ही कुछ नियमों का पालन करना होता है. इस दिन मांस, प्याज, दालें आदि वर्जित वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए. रात्रि के समय पूर्ण ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

इस दिन सुबह के समय पेस्ट या लकड़ी के टूथपेस्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें, परन्तु नींबू और आम आदि के पत्ते चबाकर और उंगली से गला साफ करें. एकादशी के दिन पेड़ों से पत्ते तोड़ना भी मनाही है. इसलिए निचे गिरा हुआ पत्ता लें और उसका स्वयं सेवन करें. अगर पत्ते आदि न मिलें तो साफ पानी से मुंह धो लें और गरारे कर लें. इसके बाद स्नान करके मंदिर में जाकर गीता का पाठ करें या सुनें और भगवान के सामने प्रण लें कि मैं आज बुरे लोगों से बात नहीं करूँगा.

‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ इस मंत्र का जाप करें, और इस दिन जितना हो सके दान करना चाहिए. परंतु कभी भी किसी दूसरे का दिया हुआ भोजन आदि स्वीकार न करें. प्रत्येक एकादशी पर श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पाठ करने से घर में सुख-शांति प्राप्त होती है.

एकादशी व्रत के दिन केला, आम, अंगूर, बादाम, पिस्ता आदि अमृत फलों का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा गाजर, शलजम, पत्तागोभी, पालक आदि का सेवन करने से बचें.

एकादशी कब की है

  1. एकादशी तिथि कब की है?

    इस महीने की एकादशी तिथि की तारीख और अन्य जानकारी ऊपर दी गई है.

  2. एकादशी व्रत करने से क्या लाभ होता है?

    पुराणों के अनुसार ग्यारस तिथि यानि एकादशी का व्रत करने से शारीरिक और मानसिक शुद्धि के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि और धन की प्राप्ति होती है.

व्हाट्सएप पर शेयर करें!